TalkBack क्या हैं ? Android में Talkback Disable कैसे करें?
अगर आपके पास Android Phone है तो आपने अपने मोबाइल में Accessibility Setting में Talk Back ऑप्शन जरुर देखा होगा | यह एक बहुत ही अच्छा फीचर है मुख्य्त: Blind और Low Vision Person के लिये परंतु अगर आप इस अप्शन के बारे मे नही जानते तो यह आपके लिये परेशानी भी बन सकती हैं | इस आर्टिकल में हम आपको टॉक बैक से जुड़ी सारी जानकारी देंगे, जेसे कि टॉक बैक क्या है (What is Talkback in Hindi), टॉक बैक क्या काम आता है (talkback kya kaam aata hai), टॉक बैक को ऑन / ऑफ केसे करें (Talkback Kaise Band Kare) आदि। तो टॉक बैक (talkback) नाम के इस बेहतरीन फीचर के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़िये।
एक बार मैंने फोन में एक app इन्स्टल किया जिसने कुछ खास Access माँगा जिसके लिये मैं accessibility Option में गया परंतु गलती से मुझसे TalkBack On हो गया | थोड़ी देर बाद मैने जब Talkback OFF कर Phone को नोर्मल MODE पर करने की कोशिश फिर मुझे Realize हुआ कि स्क्रीन स्वाइप नहीं हो रही काफ़ी मेहनत कि बाद TalkBack ओफ हो गया फिर मैने इसके बारे में Internet पर पता किया| तो दोस्तो आइये जानते हैं TalkBack कि बारे में विस्तार से ताकि आपको मेरी तरह परेशान न होना पड़े|
Table of Contents:
TalkBack क्या हैं ?
TalkBack एक बहुत हाइ खास अप्शन हैं| जिसमें आप जिस Option पर भी Click करते हो एक Female Voice उस App का नाम बोलती हैं| वह लोग जिनकी आँखों की रोशनी कम है और एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं, वो लोग भी टॉकबैक की मदद से बड़ी आसानी से एंड्राइड मोबाइल का उपयोग कर सकते हैं। यह अप्शन खासकर Vision Impaired लोगों के लिये बनाया गया है ताकि वो लोग भी Android फोन चला सके|
TalkBack Use कैसे करें ?
TalkBack के लिये सबसे पहले Setting > Accessibility Setting में जाए और TalkBack Active करे|
- किसी भी App या Option पर क्लिक करने के लिये सबसे पहले आप उस App या Option पर क्लिक करे और जब FeedBack Voice में उस App या Option का नाम बोले तो स्क्रीन पर कहीं भी दो बार Tap करें|
- स्क्रीन पर ऊपर नीचे जाने (Swipe करने ) के लिये दो उँगलियों से Swipe करें|(Fingers को थोडा Separate रखें| )
- आप अपना फोन Unlock करने के लिये Swipe+Double Tap करें|
TalkBack Disable कैसे करें ?
- सबसे पहले Notification Tray को स्क्रीन के Top से Down Swipe कर Open करें|
- फिर आप Setting पर एक बार क्लिक करें| फिर Double-Tap करें|
- अब दो उँगलियों से Swipe करके Accesibility पर एक बार तप करे फिर Open करने के लिये Double-Tap करे|
- अब Talkback पर एक बार Tap करें और फिर Double-Tap करें|
- अब एक बार On/Off Switch पर Tap करें फिर Double-Tap करे|
- Stop Talkback dialog में OK पर क्लिक करें|
Final Words
अगर ये Post आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तो के साथ Share करना न भूलें| और हमारे latest Article के लिये Newsletter को Subscribe करें|