Bitcoin Kya Hai Aur Bitcoin Kaise Kamaye Full Details in Hindi

Bitcoin क्या हैं ?

Hi दोस्तो आज हम इस पोस्ट में Bitcoin के बारे मे जानेगे |
Bitcoin एक digital asset और एक payment system है|इसे आम तौर पर एक decentralized digital currency या CryptoCurrency कहा जाता है| इसका आविष्कार Satoshi Nakamoto ने 2009 में किया था| यह basically एक फ्री software है| इसका अर्थ है, कि कोई भी व्यक्ति, कोई भी company या कोई भी देश Bitcoin का मालिक नहीं हैं, ठीक उसी प्रकार जैसे Internet का कोई मालिक नहीं हैं|

Bitcoin Kya Hai Aur Bitcoin Kaise Kamaye Full Details in Hindi

Bitcoin का system peer to peer है| इसका अर्थ यह है कि लोग एक दूसरे के साथ सीधा ही बिना किसी बैंक, credit card या फिर किसी company के माध्यम से आसानी से transactions कर सकते हैं. जो ये transactions होते हैं, इन्हें network nodes के द्वारा verify किया जाता है और एक public distributed ledger में रिकॉर्ड भी किया जाता है जिसे blockchain कहा जाता है|

Table of contents:

2009 में जब Bitcoin start हुआ था तब इसकी Value सिर्फ $0.008 थी यानी 50 पैसे के आस-पास और इसकी High Value $1500 (95000rs) तक पहुच चुकी हैं जिन लोगो ने इसपर भरोसा करके इसे खरीदा वो आज बहुत पैसे कमा चुके हैं| Bitcoin का Rate एक जैसा नहीं रहता हैं आज कल इसका Rate $600 se $700 चल रहा हैं| हो सकता हैं जब आप ये पोस्ट पढे तो इसका Rate बदल चुका हो|

Bitcoin कैसे बनता हैं?

आपको यह जानकर हैरानी होगी की Bitcoin को कोई भी बना सकता हैं| Bitcoin Computer/Laptop पर फ्री मे बनता हैं परंतु उसके लिये आपके पास एक Powerful System होना चाहिए| दुनिया में बहुत से लोग ऐसे ही Mine System चला कर Bitcoin बना रहे हैं|

Bitcoin Mining क्या है?

जैसे कोई भी Internet को join कर सकता है, कोई भी payments को block chain में रिकॉर्ड करने और verify करने में help कर सकता है. इस process को ही mining का नाम दिया जाता है. Mining करके basically लोग computing power offer करते हैं, उन लोगो को Miners कहा जाता है और Miners को नए Bitcoin इनाम के तौर पर दिए जाते हैं. अभी हर एक miner को हर दस minute में 25 Bitcoin दिए जाते है जोकि बहुत बड़ी रकम है|यह बदलती है और अगला बदलाव जल्द होगा|

Bitcoin का क्या Use हैं?

आप सोच रहे होंगे Bitcoin तो एक Virtual करेन्सी हैं तो हम इसका इस्तेमाल कैसे करेंगे यह तो बस हमारे Mobile/Laptop Wallet में Store रहेगा| तो मैं आपको बता दू की आज Bitcoin का Market इतना उपर आ चुका हैं कि आजकल सभी देशो मे Bitcoin Exchanger है जो आपको current Rate पर Instant Cash देते हैं| उदाहरण के लिये अगर आपको भारत में आपको Cash करना हो तो आप Unocoin से जब मर्जी अपने Bitcoin की रुपये(INR) मे Cash कर सकते हैं|
ऐसे ही बहुत से Exchanger Sites हैं जो आपको Bitcoin के बदले Cash देते हैं|Bitcoin के Demand को देखते हुये Worldwide बहुत सी बड़ी कम्पनियों ने Payment के लिये Bitcoin अप्शन भी देना शुरू कर दिया है| तो आप Bitcoin से Shopping कर सकते हैं इसे आप Foreign पैसे भेजने के लिये भी कर सकते हैं|

Bitcoin Address क्या होता हैं?

Bitcoin Address एक बैंकAccount के तरह होता हैं जिसमे हम अपने Bitcoin जमा रहता हैं| अगर आप कहीं से Bitcoin लेन या Earn करना चाहते हैं तो आपके पास अपना Bitcoin Address होना चाहिए आप अपना BlockChain पर अपना Account बना कर आप अपना Bitcoin Address पा सकते हैं| Bitcoin-Address एक 24 Words का Alphanumeric Code होता है जैसे-10uAbMganupShBVTewXjrtvBv. जिसे आप Payment लेने या करने कि लिये कर सकते हैं|

Satoshi क्या हैं?

आप जो भी फ्री Sites से Earn करेंगे वो आपको Satoshi मे ही मिलेगा| जैसे 1₹ में 100 पैसे होते हैं| वैसे ही 1 Satoshi=0.00000001Bitcoin(฿) होता हैं|
100,000,000 Satoshi = 1.00000000 ฿ Bitcoin Calculator आप btcsatoshi.com and freecurrencyrates.com जाकर किसी भी Currency का Bitcoin Calculate कर सकते हैं|

Bitcoin से कैसे Earn करें?

आप Bitcoin से पैसे earn करने के बहुत से तरीके हैं जिससे हम daily earn कर सकते हैं| हम Faithful और Paying Sites से बिना किसी Referall या Investment के Easily 20000-30000 Per Month कमा सकते हैं| तो बस आप हमारे Bitcoin Posts कि Follow करो क्योंकि हम Market मे आते ही New Sites को अपनी Site पर Publish करते है|

Bitcoin faucet Sites से कैसे कमाये

Bitcoin Faucet की हज़ारो site Market मे हैं जो आपको Paid To Click यानी Ads पर क्लिक कर , Surfing Advertisements ,Games खेलने पर आपको Bitcoin देती हैं| यहाँ हम कुछ अच्छी Sites के लिंक दे रहे हैं|यहाँ से लोग Daily Bitcoin Earn कर रहे हैं और जो Sites Pay कर रहे हैं|

इन Sites से आप Daily Satoshi कमा कर अपने Account मे Withdraw कर रुपये(INR)मे CashOut कर सकते हैं|

2. Bitcoin Mining से कैसे कमाये?

Bitcoin से कमाने का दूसरा तरीका हैं Bitcoin Mining.Bitcoin Mining से कमाने के लिये आपको Bitcoin Source Code से Mining-Software आपको अपने Laptop/PC मे Install करना होता हैं जिसके बाद ये Auto-Mining शुरू कर देता है| Mining Apke System के Speed , Hard-Disk और Graphic कार्ड पर निर्भर करता हैं| आपका System जितनाFast होगा आप उतना ही Fast Bitcoin-Mine होगा| और हाँ आपका System 24घंटे चलता रहना चाहिए|कुछ लोगो ने Bitcoin Mining के लिये बङे-बङे setup लगा रखे हैं|
अगर आप अपने System पर इतना वक्त नही देना चाहते है तो आप कुछ Mining-Sites के साथ Join करके भी कमा सकते हैं| उसमे जितना Mining Power चाहिए उतना Invest करना होता हैं उसके हिसाब से आपको Daily Profit मिलता है| Note:किसी भी Mining-Sites मे Invest Karne से पहले आप उसका Review जरुर देखें|

3. Bitcoin Trading से Earn करें|

आप Bitcoin Trading से भी आप अच्छी Earning कर सकते हैं| आपको ऐसे बहुत से Sites मिल Jayenge जहाँ से आप Daily Bitcoin Buy-Sell कर कमा सकते हैं| Bitcoin के Rate Change होते रहते हैं तो आप इसको कम rate पर खरीद कर Rate बढने पर बेच कर पैसा कमा सकते हैं|
दोस्तो परंतु Bitcoin Trading एक Risk वाला काम हैं| इसको करने से पहले आपको इसकी जानकारी लेना चाहिए और किसी Success Person से बात करनी चाहिए| अगर आप Loss Afford नहीं कर सकते तो इसको ना करें|

4.Bitcoin faucet Referall से Earn करें|

अगर आपके पास Promote करने के लिये वक्त है तो आप Bitcoin-Faucet Sites मे अपने Referall Link को Online Facebook , Whatsapp या कोई और Social-Sites के जरिये Promote कर सकती हैं| इसके लिये आपको कोई भीपैसा नहीं लगेगा सर्फ कुछ वक्त Spend करना होगा|आप Bitcoin-Faucet में किसी को अपने साथ Join करवा कर 10% से 50% तक Comission कमा सकते हैं|
ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये|
इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये|

Bitcoin Kya Hai Aur Bitcoin Kaise Kamaye Full Details in Hindi

Oh hi there 👋
It’s nice to meet you.

Sign up to receive awesome content in your inbox.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

Share your love
itxshakil
itxshakil

Hi, I'm Shakil Alam, a passionate web developer from Faridabad, India. I have experience in developing real-time web applications, complex front-end, and back-end management systems.

Articles: 25

No comments yet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.