Google Tez App Ki Puri Jankar[Updated]

Google ने हाल में ही एक नया UPI Baaed Payment App Google Tez (Now G-Pay)  आया है तो बिना समय बर्बाद किये Topic पर आते है|

Google Tez App Ki Puri Jankar[Updated]

Table of Contents:

Google Tez App क्या हैं?

Google Tez App, Google का एक नया App है जोकि खास India के लिये बनाया गया है| यह भी की तरह ही UPI Payment App हैं| आप Tez App se आसानी से किसी दूसरे के बैंक Account में रुपये Transfer कर सकते हैं और इसमे और भी बहुत कुछ|

Tez App के फ़ायदे

तेज App के Features

  • Tez App से आप सीधा अपने bank account में payment transfer – Receive कर सकते है|
  • ये कोई Wallet app नहीं है तो आपके पैसे बैंक में Secure रहेंगे| bank Interest भी मिलता रहेगा|
  • आपके ही कोई दुसरे Phone है तो Audio QR ( Ultrasonic ) System से Pair किये बिना money transfer होता है|
  • Tez App में Google 24/7 Tez Shield Google Multi Layer Security देता है|
  • Referall Offers के तहत Customer को Rewards भी दिए जाएंगे| इसका भी extra Benefits मिलाता है|
  • Tez Cash Mode के द्वारा आप बिना अपना Personal Information बताये अपने नजदीक में किसी को भी पैसे Send कर सकते है| (Not Supported)
  • Referral scheme – offers भी है जिसके जरिए किसी दूसरे को Reffer करने पर 51 रुपये का Rewards मिलेगा
  • Google Tez App को केवल India के लिए लांच किया है, इसलिए यह Hindi के साथ India के सभी Local Language, Marathi, Gujrati, Tamil, Telugu, Bengali etc. को Support करता है|

Google Tez App कैसे Install करें और Sign Up पर कैसे Rs 51 पायें|

  1. सबसे पहले Tez UPI App यहाँ से Download और Installकरें|
    [Download Tez UPI APP From Here ]
  2. अब App Open करें और अपनी भाषा चुनें|और उपर Right Side में दिख रहें तीर के निशान पर क्लिक करें|
  3. अब अपना Mobile Number Enter करें (जो आपके बैंक Account से Link/Register हो)और तीर के निशान पर क्लिक करें|
  4. अब आपको अपना Google Account Choose करना हैं|
  5. अब आपको 4 अंक का Security PIN Choose करना है और Continue पर क्लिक करें|
  6. अब Tez App का Homescreen Open होगा|उसमे आप अपने Bank Account को Add करने के लिये अपने नाम पर क्लिक करें|
  7. अब आपको List में से अपने Bank Choose करें जिसे आपको लिंक करना हैं और UPI PIN से Verify या
    UPI PIN के लिये Register करें|

    अब UPI PIN Create करने का Option आयेगा| अब Proceed पर क्लिक करें|अगले Page पर अपने Debit Card Details Enter करें|
    अब आपको आपके Bank से OTP आयेगा| OTP Enter करें और PIN Create करें | और PIN Confirm करें और Next पर क्लिक करें|

  8. अब आपका बैंक Account Tez App से Link हो गया हैं|
  9. अब Payment Tab पर जायें और New पर क्लिक करें|
  10. अब आप अपने Tez App से किसी को Pay करें और आपको Rs 51 मिल जायेगा|(किसी Ongoing Issue के कारण appko Referal Bonus मिलने में72 घंटे तक लग सकते है|

Tez App में रेफर कर कैसे कमायें?

  • सबसे पहले अपने Referal Code के लिये Offers पर क्लिक करें फिर Invite तो Friends to Tez >> अब इसे किसी भी Option से Share करें| आपका Referall लिंक कुछ इस प्रकार होगा :https://g.co/tez/WE8Gl
  • अब जब भी कोई आपके Referall लिंक से App Download कर पहला Transaction करेगा तो आपको और आपके Friend दोनो को Wallet में Rs 51 मिलेगा|

Referall Offer के नियम

  • आपके Friend को किसी Referal Link से ही Tez App Install aur SignUp करना होगा| (सीधा Play Store से Download करने पर First transaction पर कुछ नही मिलेगा)
  • आप Referall से अधिकतम 9000 रुपये कमा सकते है|
  • यह Offer 1stApril 2018 तक मान्य हैं|

Tez App रुपये कैसे Send या Recieve करें|

आप Tez App से कई तरीके से रुपये भेज या Recieve कर सकते हैं|तो आइये एक-एक करके सबके बारे मे जानते हैं|

Account Information से कैसे भेजे

  1. यह पैसे Send/Recieve सबसे आसान तरीका है| तो सबसे पहले New पर क्लिक करें और Account Information Select करें|
  2. अब Account Information Add कर Proceedपर क्लिक करें|
  3. अब जितना पैसे आप भेजना चाहते है उतना Amount Enter करें आप ये payment क्यो कर रहे है ये याद रखने के लिये कोई note भी Add कर सकते हैं| और Okayपर क्लिक करें|
  4. अब Proceed to Pay पर क्लिक करें और अपना UPI PIN Confirm करें|आपकी Payment हो जायेगी और वो account App में Add हो जायेगा जिससे आप अगली बार Added Info पर क्लिक कर pay कर पायेंगे|

UPI ID Method से

UPI ID से पैसे भेजने के लिये आप जिसे पैसे भेजने चाहते है उसका UPI ID पता होना चाहिए| Tez पर Apni UPI ID देखने के लिये उपर अपने नाम पर क्लिक करें|आप अपना UPI ID किसी को भी Share कर सकते है जिससे आपको Payment Recieve करना हो|

  1. सबसे पहले New पर क्लिक करे और UPI ID ,QR ,Phone पर क्लिक करें और UPI ID Select करें|
  2. अब आप जिसे पैसे भेजना चाहते है उसका UPI ID Enter करें और Verify पर क्लिक करें| अब OK पर क्लिक करें अब आप Transaction page पर पहुँचेगे | अब पैसे भेजने के लिये Pay या Payment Recieve करने के लिये के लिये Request पर क्लिक करें| जब आप Pay पर क्लिक करेंगे फिर आपको उपर बताये Method के STEP 3 और 4 Follow करो|

QR Code से Transaction करें

  1. सबसे पहले उपर दिख रहे तीन Dot(•••) पर क्लिक करें और Scan QR पर क्लिक करें|
  2. अब एक Scanner open होगा आप जिसे पैसे भेजना है उसका QRCode Scan करें| Scan होने के बाद App Payment Information Autofill कर देगा आप बस Amount Enter करें और PIN Enter कर Transaction Confirm करें|

Phone Number से Transaction करें

  1. आप सिर्फ Mobile Number से भी पैसे Transfer कर सकते है| आप बस Home Page पर Dikh रहे New पर क्लिक करें और Phone पर क्लिक करें
  2. अब Phone Number Enter करें और Verify पर क्लिक करें| और पहले बताये Option Select करें और transaction करें|

Cash Mode से Transaction करें – (Not Supported)

यह इस App का सबसे खास और अच्छा Option जो aapko App बाकी के UPI Apps को छोड़ कर इस App को अपने Phone में Permanently Install करने पर मजबूर कर सकता है|आप इससे बिना अपनी Credentials(Phone Number,Bank Account) Share किये पैसे भेज या ले सकते है जब आप इस method का इस्तेमाल करेंगे तो App एक ULTRA-SONIC QR-CODE Create करेगा जोकि आस-पास के Phone से Read किया जा सकता है | तो आइये देखते ये option काम कैसे करता है-

  • सबसे पहले Tap for Cash Mode पर क्लिक करें| अब अगर aआप पैसे भेजना चाहते है तो Button को उपर (Pay) की तरफ़ Slide करें| और अगर आप Recieve करना चाहते है तो Button को नीचे(Recieve) की तरफ़ Slide करें|
  • जैसे मान लेते है की आपको पैसे भेजना चाहता हुँ (सिर्फ मान लो सच में नहीं :p) तो मैं Pay की तरफ़ Slide करूँगा और आप Recieve की तरफ़ Slide करोगे|
  • जल्द ही Tez Reciever को पहचान लेगा और मैं आपको बिना कोई Credentials Share किये पैसे भेज सकता हुँ|

मुझे उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ share जरुर करें| इस ब्लोग/पोस्ट से जुड़ कोई सवाल या सुझाव हो तो comment box मे बता सकते है| आप हमारे Whatsapp Group Join या Broadcast भी Subscribe कर सकते है|

Google Tez App Ki Puri Jankar[Updated]

Oh hi there 👋
It’s nice to meet you.

Sign up to receive awesome content in your inbox.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

Share your love
itxshakil
itxshakil

Hi, I'm Shakil Alam, a passionate web developer from Faridabad, India. I have experience in developing real-time web applications, complex front-end, and back-end management systems.

Articles: 25

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.