Sarahah App Ki Puri Jankari Hindi mein.[Updated]

Note: Sarahah App ab band ho chuka hain. Ab aap is website ka istemal kar sakte hai. Secret Message 2023 | Get anonymous message from your friends

कुछ दिन पहले ही Anonymous Messaging App Sarahah launch हुआ है और अभी तक इसे India में करीब 6Million लोगो ने Download कर लिया है और यह App News Channels, YouTube, Website , Sarahah App हर जगह Viral हो रहा है और हर कोई इसके बारे में ही बात कर रहा है|

Sarahah App Ki Puri Jankari Hindi mein.[Updated]

आज Main apko Detail me btaunga ki
Sarahah App क्या है? कैसे काम करता है? और Anonymous Messaging App Sarahah इतना फेमस क्यों है? इस Secret Social Networking App को Use करना चाहिए या नहीं करना चाहिए?

Table of contents:

Sarahah App क्या है?

Sarahah App एक Messaging App है जिसके द्वारा कोई भी User किसी दुसरे User को बिना अपना पहचान बताये कोई भी Message send कर सकते है इसलिए इस App को Secret Messaging या Anonymous Messaging App भी कहते है| Sarahah App को सऊदी अरब के JainAlabdin Tawfiq नाम के एक Developer ने बनाया है “Sarahah” एक अरबिक शब्द है जिसका मतलब होता है ईमानदारी|
उन्होंने इस साल फरवरी में इसे केवल एक टूल के तौर पर लॉन्च किया था ताकि कंपनियां अपने कर्मचारियों को क्रिएटिव फीडबैक दे सके।
शुरूआत में यह वेबसाइट के रूप में उपलब्ध था किंतु अब इसका एप भी डेवलप हो चुका है जो कि काफी लोकप्रिय हो रहा है। जानकारी के मुताबिक उम्मीद है कि भविष्य में इसमें कुछ और फीचर भी शामिल किए जा सकते है|
Sarahah App Developer के अनुसार यह App खुद को Motivate और Improve करने में बहुत Helpful होगा क्योकि इस App के द्वारा कोई भी आपको Feedback Send कर सकता है और इससे आपको पता चलेगा की आपके अंदर क्या अच्छाई या क्या बुराई है| इसे आप Play Store से Download कर सकते है और अपने Email से Account Create कर सकते है|

Sarahah App काम कैसे करता है?

यह बाकि के सभी Messaging App से थोडा अलग है क्योकि ज्यादातर Messaging App में आपको मोबाइल नंबर से Account create करना होता है लेकिन Sarahah App में आपको Email से अकाउंट बनाना होता है|

Sarahah पर Account कैसे बनाये|

  • सबसे पहले आप सराहाह का App Download करें| और Register पर क्लिक करें| या आप Sarahah.com पर जाकर Register पर क्लिक करें|
  • अब आपको Register का Form दिखेगा| उसमे
    1. सबसे पहले Box में एक Unique Username डालें|
    2. दूसरे box में आप अपना नाम डालें|
    3. अब अगले Box में अपना Email डालें|
    4. अब अगले दोनो Box में एक Password डालें जो आपको याद रहें क्योंकि इसमें Password भुल जायेंगे तो कभी Login नहीं कर पायेंगे|
  • अब बस Register पर क्लिक करें| आपका Account बन चुका है अब बस अपना लिंक social Account पर पोस्ट करें|

इसके साथ इसमें आप Profile बना सकते है और किसी को message Send कर सकते है चाहे वो अपना Friend हो या नहीं हो| आपको मेसेज भेजने के लिये Account बनाने की जरुरत नहीं हैं|
आपको बस उसके Unique Address (जैसे- t3villa.sarahah.com) पर क्लिक करें और अपना मेसेज लिखें और Send कर दे|
या आप Login करके के भी मेसेज भेज सकते हैं| आपको बस नीचे के Steps Follow करना है|

  • आप Sarahah App में Login करें|
  • Search Icon पर क्लिक करें और जिसे मेसेज करना है उसका नाम search करें|
  • Search Result में जिसे आप मेसेज करना चाहते है उस पर क्लिक करें|
  • अपना मेसेज लिख कर Sendकर दे|

मैसेज रिसाव करने वाले यूज़र के ऐप पर, आने वाले सभी मैसेज इनबॉक्स में दिखते हैं। और आप उन मैसेज को फ्लैग, डिलीट, Block करने के अलावा उन्हें बाद में आसानी से खोजने के लिए फेवरेट मार्क कर सकते हैं।

Sarahah के Pros

  • इसका App से आप आसानी से आप किसी को अच्छा काम करते रहने के लिये Motivate कर सकते हैं|
  • इस app से आपको आपके बारे में लोग क्या सोचते हैं पता चल जायेगा जिससे आप खुद को और Improve कर सकते है|

Sarahah App की Cons

इस App में अभी भी बहुत सारी कमियां है |

  • कोई भी बिना Login के मेसेज कर सकता है जिसका आसानी से दुरुपयोग हो सकता है|
  • एक ही Gmail से दूसरे नाम और Username से अनेक Account बन सकता है|
  • इसमे Password Reset का कोई Option नहीं है जिससे अगर आप password भुल गये तो फ़िर आप कभी भी Login नहीं कर पायेंगे|
  • इसमे Help & Support के नाम पर सिर्फ FAQ है|
  • इसका ज्यादातर लोग I LOVE YOU या Abusing के लिये इस्तेमाल कर रहे है|
  • इसमे आप एक बार Account बनाने के बाद Delete नहीं कर सकते|

Sarahah इतना फेमस क्यों है?

बहुत से लोगो का कहना है की यह App बहुत अच्छा है और इसमें बहुत से ऐसे Features है जो Users के लिए बहुत Helpful हो सकता है लेकिन अगर Play Store इसका Review देखा जाये तो 10 हज़ार लोगो ने इसे 5 Star दिया है और 9800 लोगो ने Sarahah App को 1 Star Rating दिया है| Times of India ने कहा है यह एक Scam है और इसे Download ना करे, फिर भी Anonymous Messaging App Sarahah इतना फेमस क्यों हो रहा है| इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करने के लिए मैंने इस App Download किया और करीब 7 दिन Use करने के बाद मुझे इसके बारे में बहुत से Important Facts पता चले जिसकी वजह से यह इतना फेमस हो रहा है|
इस App के popular और Viral होने का सबसे बड़ा कारण है, की यह एक Anonymous App है और इसके द्वारा कोई भी किसी को भी Message कर सकता है बिना अपना पहचान बताये| सराहाह के Developers के अनुसार तो Sarahah App को Honest feedback देने के लिए बनाया है लेकिन लोग इसके द्वारा एक दुसरे को Feedback देने के बजाये I Love You लिख रहे है , गाली दे रहे है और Abusing Comment कर रहे है| ऐसे मेसेज पढ कर इंसान Demotivate और Depress भी हो सकता हैं | मेरे हिसाब से ऐसा मेसेज करने वाले हमारे देश में करोड़ो लोग है जिनकी वजह से यह App इतना पोपुलर हो रहा है|

Sarahah App को Use करना चाहिए या नहीं ?

Anonymous Messaging App Sarahah को मेरे हिसाब से तो use नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह आपके Phone के सभी को Files को access करता है और शायद उन्हें कही Share भी करता हो इसके बारे में आप खुद Check कर सकते है| Sarahah App Permission में जाकर, वहा साफ तौर पर लिखा है की Sarahah App Phone Contacts Read करता है, Phone में Save Photo, Media Files को Read, Modify & Delete कर सकता है इसके साथ अगर आप USB Storage का Use करते है तो उसके भी इनफार्मेशन को Read & Modify कर सकता है| और मुझे नहीं लगता की आपको अपने मोबाईल मे एक ऐसे app को रखना चाहिये जिसकी आपको कोई खास जरुरत नही है और बस एक anonymous मेसेज भेजने के लिये आपको अपने फोन के Contact , Important FilesCompromise होने का डर हो|
लोगो को बस ये मज़ा आ रहा है की वह इस App से किसी को कुछ भी Message कर सकते है मेरा ये कहने का मतलब नहीं है की Sarahah App Fraud या Fake है But मुझे नहीं लगता है की इसके Privacy का कोई सही Use करेगा और बिना किसी को जाने उसके बारे में Honest Feedback देगा|

Conclusion

मुझे लगता है इस App में अभी बहुत सारे Updates की जरुरत है| और इस App को इस्तेमाल करने इस app पर आये मेसेज को पढकर कोई गलत कदम ना उठाये| मुझे लगता हैं आपको सराहाह के बारे मे सभी बातें समझ आ गई होगी | इस पोस्ट से Related कोई सवाल या परेशानी हो तो Comment Box में बतायें| और इसे अपने दोस्तो के साथ Share करना ना भूले| अगर आपको इस Blog के बारे मे सवाल और सुझाव हो तो हमे जरुर बतायें| Sarahah   Email   Whatsapp  

Sarahah App Ki Puri Jankari Hindi mein.[Updated]

Oh hi there 👋
It’s nice to meet you.

Sign up to receive awesome content in your inbox.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

itxshakil
itxshakil

Hi, I'm Shakil Alam, a passionate web developer from Faridabad, India. I have experience in developing real-time web applications, complex front-end, and back-end management systems.

My approach goes beyond coding; I focus on creating tailored solutions that drive business results. From CRM platforms to digital signing authorities and order management systems, I build web applications that streamline processes and deliver seamless user experiences.

With a Master’s in Computer Science, I continuously sharpen my skills, ensuring the solutions I build are modern, secure, and in line with industry standards.

Articles: 30

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.